प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन में नेतृत्व परिवर्तन, शिमन्दर सिंह ढिल्लों बने नए अध्यक्ष

25

हनुमानगढ़। प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन की आम सभा की बैठक गुरुवार को टाउन स्थित एक निजी स्थान पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष पवन कोचर ने की। बैठक में यूनियन के विगत वर्ष का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष पवन कोचर ने अपनी व्यक्तिगत व्यस्तताओं का हवाला देते हुए अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की। गौरतलब है कि पवन कोचर पिछले तीन कार्यकालों से यानी पिछले दस वर्षों से यूनियन का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने संगठन को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में यूनियन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं और निजी बस ऑपरेटरों के हितों की रक्षा के लिए प्रभावशाली कार्य किए। बैठक के दौरान संगठन के सभी सदस्यों ने पवन कोचर के योगदान की सराहना की और उनके नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। इसके बाद नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। सदन में सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए शिमन्दर सिंह ढिल्लों उर्फ गोल्डी को यूनियन का नया अध्यक्ष व छिंदा सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। शिमन्दर सिंह ढिल्लों को अध्यक्ष व छिंदा सिंह उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद सभी सदस्यों ने उनका माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। नए अध्यक्ष शिमन्दर सिंह  ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी सदस्यों के सहयोग से यूनियन की गरिमा को बनाए रखते हुए निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।