महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में  ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया

286

हनुमानगढ़ टाउन के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय में  ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया, जिस के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, आयुक्त पूजा शर्मा, पीएमओ दीपक मित्र सैनी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया । इससे पूर्व पडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई।  इस मौके पर नगर परिषद अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल ने बताया स्‍वायत शासन विभाग द्वारा प्लांट के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये है जिनका नगर परिषद द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है । एक प्लांट 50 सिलेंडर व दूसरा 100 सिलेंडर का होगा । इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 24 घंटे में 100 सिलेंडर है 50 सिलेंडर भरने की क्षमता होगी  । इस पर लगभग एक करोड रुपए की लागत आएगी । पीएमओ ने बताया कारोना महामारी तीसरी लहर से पहले सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस बीच जिला अस्पताल में पहले से संचालित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की क्षमता बढ़ाने के साथ ही 2 नए प्लांट का निर्माण किया जा रहा है । लगाए जा रहे हैं। इसके बाद अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग की समस्या से राहत मिल सकेगी । ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट में वातावरण से ऑक्सीजन खींचकर डिकल ऑक्सीजन तैयार की जाती है। इस मौके पर सहायक अभियंता मेघराज, कनिष्ठ अभियंता विनोद पंचार व अन्य नगर परिषद एवं चिकित्‍सा कर्मचारी उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।