लक्षकार बने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी

293

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी किसान कांग्रेस के कृष्ण कुमार लखेरा ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस संगठन को मजबूत करने एवं प्रचार-प्रसार को लेकर शाहपुरा से भैरू लाल लक्षकार को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सचिव कृष्ण कुमार लखेरा ने बताया कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने एवं प्रचार प्रसार को लेकर शाहपुरा से भैरु लाल लक्षकार को मीडिया प्रभारी,गंगापुर से मोना शर्मा मीडिया प्रभारी, आसींद से दुर्गा प्रसाद लखारा राजनीतिक सलाहकार, सहाड़ा,गंगापुर से सुरेश सुवालका किसान कांग्रेस अध्यक्ष को प्रशासनिक देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। जिले में इन महत्वपूर्ण पदों पर चार नियुक्तिया होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।