गायों को चारा डाल, पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी योजना का शुभारंभ किया

0
492

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना लॉकडाउन में पालिका क्षेत्र के निराश्रित पशुओं व पक्षियों के खाने पीने की व्यवस्था की पहल की । नगर पालिका पार्षद योगेश पारीक ने नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान का अपने वार्ड में शुभारंभ किया । पार्षद योगेश पारीक ने बताया कि लाॅकडाउन होने के कारण लोगों का आवागमन बंद होने से निराश्रित पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है । उनके घास की परेशानी से सभी गोवंश भूखे मरने की कगार पर है । पक्षियों पर दाने पानी का संकट मंडरा रहा है । विषम परिस्थितियों को देखते हुए पालिका द्वारा आगामी एक माह तक पक्षियों के लिए दाना पानी, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था शुरू की । इस अवसर पर जीतू पारीक, छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक, रामदेव कहार, अमित पारीक मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।