हनुमानगढ़। रेलवे की गुड्स फेसिलिटी को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से गति शक्ति विभाग ने एक बड़ी पहल की है। बुधवार को स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, एसएससी वर्क जीएसयू अशोक कुमार मीणा ने विश्राम ग्रह, गुड्स ऑफिस, कैंटीन और मर्चेंट्स रूम का शुभारंभ किया। यह परियोजना का कार्य सतीश एंड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गुरमीत सिंह के निर्देशन में होगा। इस कार्य की लगभग लागत 16 करोड़ रुपये आंकी गई है। स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंहने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य व्यापारियों और श्रमिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। विश्राम और कार्य के लिए बेहतर माहौल बनाने हेतु एयर कंडीशनर रूम की व्यवस्था की गई है। यह कदम श्रमिकों और व्यापारियों की उत्पादकता और आराम को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
गुड्स प्लेटफॉर्म को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पहले यह प्लेटफॉर्म जमीन के स्तर पर था, जिसके कारण बारिश के दौरान पानी भरने की समस्या होती थी। अब इसे उन्नत करके अत्याधुनिक बनाया जा रहा है, ताकि हर मौसम में निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया जा सके। उक्त कार्य के तहत 330 गुणा 10 मीटर का शेड का निर्माण होगा, जिससे बारिश के समय मे गुड्स सुरक्षित रहेगा साथ ही ट्रक पार्किंग, अप्रोच रोड़ भी बनेगी। इस परियोजना के तहत काम को दो भागों में विभाजित किया गया है ताकि गुड्स फेसिलिटी का संचालन निरंतर जारी रहे। पहले चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें प्लेटफॉर्म को उन्नत बनाने और नई संरचनाओं का निर्माण शामिल है।
इसके अलावा, व्यापारियों और श्रमिकों के लिए कैंटीन और मर्चेंट्स रूम जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जो उनके कार्य अनुभव को और अधिक सहज बनाएंगी। यह परियोजना रेलवे की विकास योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो देश में व्यापार और परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल व्यापारियों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि श्रमिकों को भी बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। गति शक्ति विभाग का यह प्रयास न केवल गुड्स फेसिलिटी के संचालन को सुगम बनाएगा, बल्कि देश के औद्योगिक और व्यापारिक ढांचे को भी मजबूती प्रदान करेगा। आगामी महीनों में, इस परियोजना के पहले चरण के पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद दूसरे चरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इस विकास कार्य से क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।