आमजन को राहत देने के उद्देश्य से आधुनिक मटका प्याउ की शुरूवात

0
122

हनुमानगढ़। यूथ क्लब हनुमानगढ़ व मारवाह शूटिंग अकेडमी द्वारा बढ़ती गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से आधुनिक मटका प्याउ की शुरूवात जंक्शन लाल चौक से की। सुबह 9 बजे क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के पश्चात मुख्य अतिथि नगरपरिषद अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, कोच परमजीत सिंह मारवाह, वेयर हाउस प्रतिनिधियों व मिस्त्री मार्किट सहयोगी जसकरण सिंह, जगतार सिंह, क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने संयुक्त रूप से की गई। क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि उक्त मटका प्याउ आमजन को प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होने कहा कि उक्त प्याऊ के चारों और बांस व फुस लगाई गई और अन्दर मटके स्थापित किये है। मिस्त्री मार्किट के सहयोगी व क्लब सदस्य उक्त प्याऊ का संचालन व प्रबंधन करेंगे। उन्होने कहा कि मटके का पानी शरीर को स्वस्थ व तंदुरुस्त बनाये रखने में विशेष भूमिका तो निभाता है साथ ही मिट्टी के प्राकृतिक गुण पानी को फिल्टर करने के साथ आमजन को अनेकों लाभ देते है। उन्होंने बताया कि यह पहला प्याऊ क्लब द्वारा शुरू किया गया है और जल्द ही अलग अलग जगह पर ऐसे प्याऊ बनाये जायेगे, जिससे कि गर्मी में आमजन को राहत मिल सके। कार्यक्रम के अंत मे क्लब उपाध्यक्ष नितिन, सचिव करण रॉय, भूपेश ने समस्त सहयोगियों के धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।