फाऊंडेशन कोर्स की  पुस्तकों का लोकार्पण

153

हनुमानगढ़। ’गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल’ हनुमानगढ़ में आईआईटी, जेएई , नीट, एनडीए, फाऊंडेशन कोर्स की  पुस्तकों का लोकार्पण घूमधाम से किया गया जो विद्यार्धियों को निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।  गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल के चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा,  महानिदेशक  गिरीश चावला (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, सेवानिवृत्त ) , डायरेक्टर सौरभ यादव (लेफ्टिनेट कर्नल सेवानिवृत्त )  , प्राचार्य पंकज उप्पल , प्रशासक अनुराग छाबड़ा , कांउसलर नीरज नागपाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने संयुक्त रूप से किया। गौरतलब हैं कि यह पुस्तकें कक्षा – 5 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिसमें विभिन्न विषयों यथा . अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानसिक योग्यता आदि की पुस्तके उपलब्ध करवाई जाएगी। चेयरपर्सन दिनेश जुनेजा ने कहा कि हमारे विद्यालय में आईआईटी, जेएई , नीट, एनडीए, फाऊंडेशन कोर्स की पुस्तकों का लोकार्पण करते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही हैं। उक्त महत्वपूर्ण  कोर्सेज की पुस्तकें विद्याार्थियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। हम यह नवाचार विद्यार्थी हित को ध्यान में रखकर कर रहें हैं। विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में भविष्य निर्माण के लिए संबंधित कोर्स की पुस्तक लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रथम सोपान होता हैं। विद्यालय में सभी विषयों की पुस्तकें विद्यार्थियों को सरलता से उपलब्ध हो जाएंगी ताकि विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के अध्ययन कर सकें। विद्यार्थी हित हमारे लिए सर्वाेपरी हैं। इस मौके पर विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवम अभिभावकगण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।