हनुमानगढ़। टाउन की लोहिया कॉलोनी, वार्ड नंबर 23, गली नंबर 2 में युथ वीरांगनाये टीम द्वारा डिजिटल सिलाई मशीन सिखाने के केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजू छाबड़ा ओर मंजु अरोड़ा थी । कार्यक्रम के उद्घाटन पर रजनी ने बताया इस केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त करना है। युथ वीरांगनायें टीम का मुख्य लक्ष्य समाज सेवा है, और वे इस दिशा में कई प्रयास कर रही हैं। ऐशना ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा सिलाई सिखाने, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देने, गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए पढ़ाई के केंद्र खोलने जैसे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा, जरूरतमंद परिवारों को राशन, दवाइयां, और अन्य आवश्यक सामान वितरित करना, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करना, और अन्य जनहितकारी गतिविधियां संचालित करना इस संस्था की प्राथमिकताओं में शामिल है।
इस मौके पर रजनी ने बताया कि डिजिटल सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र में प्रारंभिक तौर पर 20 महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। ये महिलाएं रोजाना प्रशिक्षकों से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी, जिसमें सिलाई और कटिंग की आधुनिक तकनीकों पर जोर दिया जाएगा। रजनी ने बताया कि इस पहल से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और वे अपने हुनर के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकेंगी। उन्होने कहा कि प्रशिक्षत महिलाऐं को आर्थिक स्वावलंबन बना कर रोजगार योग्य बनाना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस केंद्र के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्गों को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।
रजनी ने आगे बताया कि युथ वीरांगनायें टीम का डिजिटल सिलाई यह प्रयास केवल एक शुरुआत है। भविष्य में इस प्रकार के और भी केंद्र खोलने की योजना है, जहां महिलाओं को अन्य रोजगार, कौशल जैसे कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, और हस्तशिल्प की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर केंद्र में पंजीकृत महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इस पहल से उन्हें घर बैठे रोजगार के लिए आवश्यक प्रशिक्षण मिलेगा, जो उनके लिए बेहद फायदेमंद होगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और युथ वीरांगनाओं के इस प्रयास की सराहना की। यह केंद्र न केवल महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बनेगा, बल्कि उन्हें समाज में आत्मनिर्भर और सशक्त बनने में भी मदद करेगा। हनुमानगढ़ टाउन में युथ वीरांगनाओं की इस पहल ने समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को फिर से प्रदर्शित किया है। यह केंद्र आने वाले समय में महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। मुख्य अतिथि मंजु छाबड़ा ने युथ वीरांगनायें टीम की भूरि भूरि प्रशँसा की । इस मौके पर मीनाक्षी, रेणु, ऐषणा, रजनी इत्यादि मौजूद रही ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।