ये 15 बड़ी खबरें होगी कल के अखबार की सुर्खियां…

407

देश-विदेश खेल, व्यवसाय से लेकर मनोरंजन जगत की ये सभी बड़ी खबरें होगी कल के अखबार की सुर्खियां। तो पढ़िए कम शब्दों में बड़ी खबरें…

पीएम मोदी ने किया देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चेनानी और नाशिरी के बीच हिंदुस्तान की सबसे लंबी सड़क सुरंग बनाई गई है। उद्घाटन के बाद मोदी ने खुली जीप में सुरंग का जायजा लिया। यह टनल 30 किमी की दूरी को कम करेगी, इससे रोजाना करीब 27 लाख रुपए का ईंधन बचेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सुरंग के भीतर ऐसे कैमरे लगे हैं जो 360 डिग्री व्यू देते हैं। साथ ही सुरंग में मोबाइल नेटवर्क से लेकर इंटरनेट तक चलता है।

कश्मीर के युवाओं पास दो रास्ते टेरेरिज्म या टूरिज्म: पीएम मोदी

रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाई-वे पर स्थित देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक रैली को संबोधित किया।  मोदी ने कहा कि ये सिर्फ एक सुरंग नहीं है बल्कि जम्मू कश्मीर के लिए विकास की छलांग है। पीएम ने कश्मीर के युवाओं से कहा कि अब उनके पास दो रास्ते हैं टेरेरिज्म या टूरिज्म।

मोदी के कश्मीर दौरे के बाद CRPF के जवानों पर हमला, एक शहीद 11 घायल:

पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे के तुरंत बाद नौहट्टा में सीआरपीएफ कैंप पर किए गए ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। इस हमले में 11 अन्य जवानों के घायल होने की खबर है, इनमें CRPF के चार तथा सात पुलिस जवान शामिल हैं। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नौहटा इलाके के गंजबख्श पार्क के ठीक सामने आतंकियों ने रविवार शाम करीब 7 बजे पुलिस कैंप पर ग्रेनेड फेंका। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के वक्त पुलिस वाले अपनी ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने उसी इलाके में पुलिस वालों पर पत्थरबाजी भी की।

JNU के बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी में लगे ‘आजादी’ के नारे :

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित प्रसिद्ध जादवपुर यूनिवर्सिटी में अब ‘आजादी’ के विवादास्पद नारे लगाने का मामला सामने आया है।  एक वीडियो वायरल की गई है जिसमें छात्र कह रहे है, ‘हमें चाहिए आजादी। जोर से बोलो आजादी। आगे से बोलो आजादी, पीछे से बोलो आजादी। कश्मीर मांगे आजादी, नगालैंड मांगे आजादी। तेज बोलो आजादी, जोर से बोलो आजादी।’ दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दु, बौद्ध तथा इसाइयों पर होने वाले अत्याचार के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार बुलाई थी। इसी के विरोध में छात्र विभाग के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनमें एक छात्र सुबोमोय शोम ने आजादी के ये नारे लगाए। इस बारे में पूछने पर शोम कहते हैं, ‘बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर RSS के सेमिनार के विरोध में यह प्रदर्शन है। RSS मुजफ्फरनगर और गोधरा में हजारों लोगों की मौत का कारण रहा है। हमें उनकी मंशा पर शक है। हमें लगता है वे अपने सांप्रदायिक हित साध रहे हैं।’

यूपी में कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस लीक, कई मजदूर फंसे:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद इलाके में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस लीक होने की खबर है।इस प्लांट में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। प्रशासन ने इस घटना के बाद आसपास के इलाके के लोगों को वहां से हटाया है और दो किलोमीटर के दायरे में यातायात रोक दिया गया है. अग्निशमन की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है।

ओलिंपिग विजेता कैरोलिना मारिन को हराकर इंडिया ओपन की विजेता बनीं पीवी सिंधु:

पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन का खिताब जीत लिया है। फाइनल में वर्ल्ड नंबर-5 (तीसरी सीड) सिंधु ने अपनी प्रबल प्रतिद्वंद्वी वर्ल्ड नंबर-3 (पहली सीड) स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-19, 21-16  से शिकस्त दी। ये वही कैरोलिना हैं, जिन्होंने रियो ओलिंपिक (2016 ) के फाइनल में सिंधु को हराया था। 21 वर्षीय सिंधु पहले ही अपनी उस हार का बदला ले चुकी हैं, जब उन्होंने कैरोलिना को दुबई वर्ल्ड मास्टर्स सुपर सीरीज फाइनल्स-2016 में मात दी। सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में एक बार फिर कैरोलिन पर भारी पड़ीं। सिंधु ने पहला गेम 22 मिनट में जीत कर कैरोलिना पर दबाव बनाया। और 47 मिनट में ओलिंपिक चैंपियन को चित कर दिया।

हर 3-4 साल में नोट बदल देगी सरकार:

कालेधन और नकली नोटों की समस्या पर लगाम लगाने के लिए सरकार 500 और 2000 के नोट हर 3-4 साल में बदलाव करने की सोच रही है। सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि सहित वित्त व गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। इस कदम का समर्थन करते हुए गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर विकसित देश अपने करेंसी नोटों में सुरक्षा फीचर हर 3-4 साल में बदल देते हैं। भारत के लिए इस नीति का पालन करना अनिवार्य है। आपको बताते चले कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद पिछले चार महीने में भारी मात्रा में नकली नोट पकड़े जाने के मद्देनजर फैसला ले सकती है।

कृष्ण की रोमियो से तुलना पर प्रशांत भूषण के खिलाफ मुकदमा: 

भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेसी नेता जीशान हैदर ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर हजरतगंज डीके उपाध्याय के मुताबिक जीशान हैदर ने तहरीर के साथ प्रशांत भूषण के ट्वीट की कॉपी भी संलग्न की है। प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा कि रोमियो तो सिर्फ एक युवती से प्रेम करता था, जबकि भगवान श्रीकृष्ण न जाने कितनी गोपियों से छेड़छाड़ कर चुके हैं, क्या प्रदेश सरकार एंटी कृष्ण दल बनाएगी। जीशान हैदर ने कहा है कि श्रीकृष्ण भगवान के खिलाफ इस अभद्र टिप्पणी से पूरे विश्व में न सिर्फ हिंदू भाइयों बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। भगवान श्रीकृष्ण समस्त मानव जाति के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने प्रशांत भूषण को जल्द जेल भेजने की मांग की है। सीओ हजरतगंज अवनीश कुमार मिश्रा का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

40 फीसदी इंजीनियरिंग स्नातकों को ही नौकरी मिल पाती है: जावड़ेकर

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में जानकारी देते हुए कहा कि कॉलेज से उत्तीर्ण होने के बाद सिर्फ 40 फीसदी इंजीनियरिंग स्नातकों को ही नौकरी मिल पाती है। उन्होंने कहा कि इस घुंधली तस्वीर को बेहतर करने के लिए एआईसीटीई ने 75 प्रतिशत छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप तथा अद्यतन आदर्श पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगले पांच वर्ष में कम से कम 60 प्रतिशत इंजीनियरिंग छात्रों को रोजगार योग्य बनाने का लक्ष्य बनाया है।

GST काउंसिल ने दी 4 नियमों को मंजूरी, कल से आप दे सकते हैं राय :

देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। हालांकि 9 नियमों में से 5 नियमों को अंतिम रूप दे दिया गया है जबकि संशोधित 4 नियमों को फिलहाल अंतरिम मंजूरी मिली है। कल से जीएसटी के सभी नियमों को पब्लिक कमेंट के लिए जारी किया जाएगा। शुक्रवार को हुई बैठक में जीएसटी काउंसिल ने रिटर्न, रिफंड, रजिस्ट्रेशन और पेमेंट के नियमों को हरी झंडी मिल गई है।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि अब इन नियमों पर इंडस्ट्री अपने सुझाव दे सकती हैं। जेटली के मुताबिक जो भी जरूरी सुझाव होंगे उन्हें नियमों में शामिल किया जाएगा।

बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेडर 14.50 रूपये सस्ता:

पेट्रोल और डीजल के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) और विमान ईधन एटीएफ के दामों में कटौती की है। सब्सिडी मुक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये घटाई गई है। जबकि एटीएफ पांच फीसद सस्ता कर दिया गया है। हालांकि, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 5.57 रुपये बढ़ गई हैं। तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय रुख के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कमी के बाद बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 737.50 रुपये से घटकर 723 रुपये रह गए हैं।

एक-दूजे के हुए साक्षी-सत्‍यव्रत, सात जन्मों के बंधन में बंधे:

रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक और अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान अाज सात जन्मों के बंधन में बंध गए हैं। सत्यव्रत गोल्डन रथ से बारात के साथ यहां नांदल भवन स्थित मंडप में देर सायं पहुंचे। इस शादी सबसे खास बात है कि इसमें किसी तरह दहेज या लेनदेन नहीं हुआ है। दूल्‍हे सत्‍यव्रत के लग्‍न टीका में महज चांदी का एक सिक्‍का स्‍वीकार किया।

दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर सायरा बानो ने किया ट्वीट:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी, लेकिन उनकी पत्नी सायरा बानो ने इन खबरों को खारिज करते हुए ट्वीट किया और बताया कि वो ठीक हैं। बता दें कि दिलीप अब 94 साल के हो चुके हैं और उनकी तबीयत ज्यादातर खराब रहती है। खबरें थीं कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब है, लेकिन सायरा बानो के ट्वीट ने दिलीप कुमार के फैन्स को राहत की सांस दे दी है।

राखी सांवत के खिलाफ अरेस्ट वारंट:

लुधियाना की एक अदालत ने फिल्म अभिनेत्री, आइटम डांसर राखी सावंत के खिलाफ दायर केस में अरेस्‍ट वारंट जारी किया है। पिछले साल निजी टेलीविजन चैनल पर एक कार्यक्रम पर उनकी टिप्पणियों के साथ वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर चोट पहुंचाने के लिए दायर शिकायत के आधार पर 9 मार्च को वारंट जारी किया गया था

पर्दे पर ‘नाम शबाना’ की धीमी शुरूवात, अबतक 11 करोड़ की कमाई:

तापसी पन्नू की फिल्म ‘नाम शबाना’ लोगों का दिल जीतने में नाकाम होती नजर आ रही है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने धीमी शुरुआत की है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक केवल 11.49 करोड़ की कमाई की