ललित के पवार का पुतला फुका निकाली शव यात्रा शाहपुरा जिला बहाल करने की मांग

40

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर 28 तारीख को तीसरा काल दिवस मनाया गया शाहपुरा बाजार स्वैच्छिक पूर्णतया बंद रहे और शाहपुरा को जिला बहाल करने की मांग को लेकर शाहपुर जिले के विरोधी खलनायक ललित के पवार की शव यात्रा निकालते हुए पुतला फूंका जानकारी के अनुसार कांग्रेस सरकार द्वारा राम लोहिया की रिपोर्ट के आधार पर शाहपुरा को जिला बनाया एवं ललित के पवार की रिपोर्ट के आधार पर शाहपुरा जिले का दर्जा समाप्त कर दिया गया इसके विरोध में लगातार 3 महीना से शाहपुरा संघर्ष समिति के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है शाहपुर जिले के समर्थन में लगभग हजार हस्ताक्षर एवं शाहपुर जिले के सभी क्षेत्र वार्ड सभी समुदाय एवं संगठनों द्वारा 90 दिन से आंदोलन करके शाहपुरा बाली की मांग की जा रही है 28 दिसंबर को शाहपुरा जिला समाप्त करने की घोषणा के बाद से प्रत्येक 28 तारीख को काला दिवस के रूप में मनाते हुए महलों के चौक से सैकड़ो नागरिकों द्वारा ललित के पवार द्वारा गलत रिपोर्ट देने से सरकार ने शाहपुर जिले का दर्जा समाप्त कर दिया महलों के चौक से ललित के पवार की शव यात्रा निकालते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां नारेबाजी के पश्चात शाहपुरा वासियों ने ललित के पवार का पुतला फुका और नारीबाजी करते हुए शो पर लाठी डंडे बरसाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।