कांग्रेस के सिरकटी फोटो पर बढ़ा विवाद, BJP बोली- लश्कर-ए-पाकिस्तान है कांग्रेस, जानें पूरा मामला?

92

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कुर्ता-पायजामा (Congress Gayab Poster) पहने शख्स की सिर कटी हुई है और हाथ-पैर गायब है। इसके कैप्शन में लिखा- जिम्मेदारी के समय Gayab (गायब)।

कांग्रेस के इस पोस्ट को पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को हुए सर्वदलीय बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हों। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।

पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान है। पाकिस्तान के टावर से कांग्रेस का सिग्नल मिलता है। राहुल के सिग्नल पर ऐसा हो रहा है। पाकिस्तान में वाहवाही के लिए कांग्रेस ऐसा कर रही है।

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव ने चौके से फिफ्टी, छक्के से सेंचुरी लगाकर रच डाला इतिहास, देखें VIDEO

कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा- कांग्रेस सिर तन से जुदा जैसी भाषा के इस्तेमाल से एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखकर की गई टिप्पणी है। मालवीय ने कहा कि अगर कहावत के तौर पर देखें, तो असल में गर्दन तो कांग्रेस की कटी है। जो अब बिना दिशा वाला एक बेकाबू संगठन बन गई है।

28 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा- देश की बदकिस्मती है कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नहीं आए। ये शर्म की बात है। देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गई, आप (मोदी) बिहार में चुनावी भाषण दे रहे हो। आप दिल्ली नहीं आ सके। क्या बिहार से दिल्ली इतनी दूर है?

ये भी पढ़ें: Pakistan के सेना प्रमुख असीम मुनीर देश छोड़कर भागे, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रेंड

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री से अपील की कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लेटर में लिखा, ‘इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत है। कांग्रेस चाहती है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना चाहिए। यह 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के खिलाफ हमारे संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।