श्री गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब के दीवान हॉल की छत का लेंटर डाला

0
269
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नंबर तीन नई खुजा में श्री गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष में श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा साहिब के दीवान हॉल की छत लेंटर रविवार को डाला गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद एवं निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद गुरदीप चहल, डीसीसी सचिव मनोज बड़सीवाल, पार्षद प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह मान, पार्षद संजय कुमार ने कार सेवा कर दीवान हॉल का लेंटर डलवाया। सेवादार बलदेव सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में दीवान हॉल का निर्माण गत दिनों शुरू किया गया था, रविवार को सर्वप्रथम शहर के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की अरदास के साथ लेंटर डाला गया। उन्होंने बताया कि दीवान हॉल बड़ा होने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस निर्माण कार्य में नगर परिषद हनुमानगढ़ का भरपूर सहयोग रहा जिस कारण आज गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने नगर परिषद के प्रतिनिधियों को सरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरविंदर सिंह, गुरचरण कौर, सुखजीत कौर ,बलदेव सिंह, बिक्कर सिंह, किक्कर सिंह, मिट्ठू सिंह, राजकुमार सेतिया, रमनदीप सिंह, शिवराज सिंह मान सहित अन्य प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।