बेटियों के मदरसे के लिये घोसुल आलम एजुकेशनल सोसायटी को दी भूमि

0
137

हनुमानगढ़। निकट गांव की किकरवाली में शनिवार को आल इंडिया उलमा मुसायक बोर्ड के अध्यक्ष हजरत सैय्यद मोहमद अशरफ अशरफी जिलानी किछोछवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में ऑल ओलामा मुशायख बोर्ड राजस्थान अध्यक्ष कारी अबुल फतेह साहब किबला, ऑल ओलामा मुशायख बोर्ड राजस्थान यूथ विंग अध्यक्ष बरकत शाह बोदला, कारी रफीक मोहमद, नियामत अली, सरवर शाह बोदला, श्योकत गुजर लम्बडदार, कारी शफीक, नाजम शाह जमा मस्जिद, यकूब अशरफी, रोशन भाटी, मोहम्मद सलाम मिस्त्री, राज अशरफी, मोनू अशरफी मौजूद रहे। बैठक में ऑल ओलामा मुशायख बोर्ड के अध्यक्ष हजरत सैय्यद मोहमद अशरफ अशरफी जिलानी किछोछवी से प्रेरित होकर हाजी खुदाबक्श ने बेटियों को शिक्षित करने के लिए गांव के बीचो बीच 100 गुना 45 का प्लाट बेटियों के मदरसे के लिये घोसुल आलम एजुकेशनल सोसायटी रजि को भेंट की।

ऑल ओलामा मुशायख बोर्ड के अध्यक्ष हजरत सैय्यद मोहमद अशरफ अशरफी जिलानी किछोछवी ने हाजी खुदाबक्श अशरफी की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्य लोगो को इनसे प्रेरणा लेते हुए हजूर सल्लावारी सलम की दी गयी शिक्षा पर चलते हुए बेटियों को समाज मे उचित दर्जा देते हुए बेटियों को शिक्षित करने का आह्वान किया। घोसुल आलम एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष कारी अबुल फतह ने बताया कि उक्त मदरसे में बेटियों हर भाषा मे शिक्षित करते हुए समाज के अंदर तालीम को बढ़ावा देने ओर सूफी विचारधारा को बढ़ावा देते हुए सभी धर्मों का आदर सम्मान करने ओर आपसी भाईचारा कायम रखने की सीख दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।