लालू की बहू को घर से निकाला, ऐश्वर्या ने खोले परिवार के राज, जानिए अब कौन जाएगा जेल?

0
1147

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी और मीसा भारती पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ऐश्वर्या ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, मीसा (ननद) किसी का घर बसने नहीं देख सकती।

ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे खाना तक नहीं देते। उन्होंने कहा, ‘किचन में जाने को भी नहीं मिलता इसलिए उनका खाना उनके मायके से आया है और उस खाने को भी उन्हें खुद ही लेना होता है। घर का कोई और उस खाने को बाहर से अंदर तक नहीं लाता।’

पहली बार ऐश्वर्या पिता चंद्रिका राय ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्‍हें शर्म आती है कि ऐसे घर में बेटी कर रिश्‍ता किया। इस बीच सास राबड़ी देवी ने ऐश्‍वर्या को एंट्री देने से इनकार कर दिया है तो ऐश्वर्या वहीं रहने की जिद पर अड़ गईं हैं। उन्‍होंने पुलिस से घर से बेदखल करने की शिकायत दर्ज की है। उनका कहना है कि अभी तलाक हुआ नहीं है, इसलिए वे ससुराल में ही रहेंगी। ऐश्‍वर्या घर में एंट्री तक अपने माता-पिता के साथ राबड़ी आवास के बाहर धरना पर बैठ गईं हैं।

ऐश्वर्या ने लालू पर जताया भरोसा-
उन्होंने लालू यादव पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर मेरे ससुर यहां होते तो वो चीजों को ठीक कर देते, लेकिन वो यहां नहीं हैं। वो लालू यादव की बात कर रही थीं जो इस समय चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और बीमार होने के कारण एम्स अस्पताल में भर्ती हैं.

आपको बता दें, तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है और दोनों ने तलाक के लिए याचिका दायर की है। हाल ही में ऐश्वर्या ने लालू निवास छोड़ दिया था। वह रोते हुए घर से बाहर निकली थीं। इसके बाद लालू का परिवार फिर से सुर्खियों में बना हुआ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..