पहली बार चुनाव लडे लालाराम बेरवा 59 हजार298 मत से विजय होकर विधायक बने

0
150

शाहपुरा शाहपुरा जिला भीलवाड़ा के पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के लालाराम बेरवा शाहपुरा के 16वी विधानसभा के सदस्य विधायक बने जानकारी के अनुसार शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र181 और भारतीय जनता पार्टी के लालाराम बेरवा रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीते हुए विजय हुए लालाराम बैरवा ने कांग्रेस के नरेंद्र रेगर एवं राजस्थान के कद्दावर नेता भाजपा से निष्कासित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक वर्तमान में निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश मेघवाल को जनमत में पराजित किया शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विजेता दो बार लगातार भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कैलाश मेघवाल को 277 पोलिंग बुथ पर पराजित किया निर्वाचन अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा के अनुसार 2लाख52हजार749 सकल मतदाता शाहपुरा बनेडा विधानसभा क्षेत्र मे है 1लाख 84 हजार 553 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

1लाख 82हजार782 मतदाताओं ने ईवीएम मशीन का प्रयोग किया1771 डाक मत पत्र डाले गए निर्दलीय गोपाल केसावतको 763 मत रामदयाल बलाई 981 पूरण खटीक को1205 रमेश मेघवंशी को 1437 महावीर रेगर को2014 मत प्राप्त हुए नोटा में2326 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया तीन बार विधायक रहे शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल निर्दलीय उम्मीदवार तीसरे स्थान पर 34 हजार 783मत प्राप्त हुए कांग्रेस के नरेंद्र रेगर को 40हजार837 मत प्राप्त हुए भारतीय जनता पार्टी के लालाराम बैरवा को 1लाख135 मत प्राप्त हुए 59 हजार298 मत से शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में विजय रहे गौरतलब है कि शाहपुरा कस्बे से कैलाश मेघवाल को 6005 लालाराम बैरवा को 5964 एवं नरेंद्र को 3345 मत प्राप्त हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।