लालाराम बेरवा ने 17वें विधायक के रूप में विधानसभा में शपथ ली

226

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय में181 शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में लालाराम बैरवा ने विधानसभा में शपथ ली जानकारी के अनुसार पूरे राजस्थान प्रदेश में विधानसभा के चुनाव के लिए 25 दिसंबर को वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए जिसमें शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र नंबर 181 के लिए भारतीय 16वीं विधानसभा के सदस्य के लिये भारतीय जनता पार्टी के लालाराम बेरवा विजय हुए एवं आजादी के बाद 17 वे विधायक के रूप में मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि बुधवार उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र रोग का चौघड़िय शुक्र की होरा में दोपहर 1:05 पर विधानसभा में विधानसभा के सदस्य के रूप मेंशपथ ग्रहण की और विधिवत शाहपुरा के विधायक बने शाहपुरा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों ने आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया गौरतलब है की शाहपुरा बनेडा विधानसभा क्षेत्र से1952 मे कस्तूरचंद जीनगर कान्हा रेगर 1957रामप्रसाद लढा, 1957कान्हा रेगर 1962भूरालाल रेगर 1967भूरालाल रेगर 1972भेरूलाल बेरवा 1977देवी लाल बेरवा 1980देवी लाल बेरवा 1985भेरूलाल बेरवा1990 कैलाश मेघवाल 1998देवी लाल बेरवा 2003रामरतन बेरवा 2008महावीर प्रसाद मोची 2013कैलाश मेघवाल 2018कैलाश मेघवाल 2023लालाराम बेरवा विधानसभा के सदस्य विधायक पद पर रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।