ललाना की बेटी देविका ने नेशनल एथलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल, राजस्थान का नाम किया रोशन

0
18
हनुमानगढ़। जिले के नोहर तहसील के ललाना गांव की बेटी देविका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छूना संभव है। ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ट्रायथलॉन ‘सी’ (600 मीटर दौड़, 60 मीटर दौड़ और लंबी कूद) में गोल्ड मेडल जीतकर देविका ने न केवल अपने गांव ललाना बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है।
शनिवार को देविका के इस गौरवशाली प्रदर्शन पर जिले के प्रमुख अधिकारियों और खेल जगत के दिग्गजों ने उनका अभिनंदन किया। समारोह में प्रभारी सचिव रश्मि शर्मा, जिला कलेक्टर कानाराम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा, आयुक्त सुरेंद्र यादव, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल और राजस्थान एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव संजय बिश्नोई ने देविका को बधाई दी।
संजय बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि देविका की उपलब्धि राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि देविका ने ट्रायथलॉन ‘सी’ में गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।