लखन को मिला राज्यपाल पुरस्कार

0
155

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर की कक्षा 11 का छात्र लखन तेली राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाला खामोर का पहला स्काउट बन गया है।लखन को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्थानीय संघ के सचिव श्रीमती उर्मिला पाराशर एवं संयुक्त सचिव नवनीत सिंह राणावत भी मौजूद थे। लखन ने अपनी उपलब्धि का श्रेय स्काउटर विशाल सारस्वत व व्याख्याता पीयूष को दिया है।लखन ने बताया कि एक समय मैं राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग नहीं लेने वाला था परंतु दोनों सर मेरे घर पर आए और मेरे को समझाया उसी का नतीजा है कि आज मैं इस उपलब्धि को हासिल कर पाया हूं।वही कार्यवाहक प्रधानाचार्य विशाल सारस्वत ने पूरे स्टाफ के साथ मिलकर स्काउट लखन साहू का सम्मान किया व छात्र को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।