भीलवाड़ा में लाडो स्पोर्ट्स का अभिव्यक्ति निखार शिविर संपन्न

244

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा प्रायोजित प्रतिभा निखार शिविर जो 1 मई से 15 मई तक चल रहा था जिसके परिणामों की घोषणा आज की गई लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि नृत्य एवं गायन के परिणामों की घोषणा अभिलाषा व्यास एवं साक्षी राजपूत ने की जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम सुमन सोलंकी द्वितीय अवनी बिरला, तृतीय एंजल व्यास रही, सांत्वना पुरस्कार स्तुति बिरला, प्रतिष्ठा चौहान रही सीनियर वर्ग में प्रथम दुर्गा पंवार, द्वितीय अमृता और तृतीय पायल रही, गायन में प्रथम राधिका मनसिंहका, द्वितीय पूनम बिरला,तृतीय साक्षी बिरला,सीनियर वर्ग में प्रथम किरण मनसिंहका रही
योगा के परिणाम की घोषणा योग शिक्षिका अभिलाषा व्यास द्वारा की गई जिसमें प्रथम एंजल व्यास, द्वितीय साक्षी बिरला,तृतीय विनीत जागेटिया रही,आर्ट एंड क्राफ्ट, बेस्ट ऑफ वेस्ट के परिणामों की घोषणा करिश्मा शर्मा द्वारा की गई जिसमें प्रथम अक्षिता मनसिंहका,द्वितीय नम्रता कंवर,तृतीय चिराग शर्मा रहे ,चित्रकला के परिणामों की घोषणा रिमझिम राठौड़ रिया पोरवाल गंगा सुवालका द्वारा की गई जिसमें प्रथम विनीता जागेटिया, द्वितीय प्रीत सिंह, तृतीय अवनी बिरला रही ,रंगोली के परिणामों की घोषणा निधि शर्मा ,तुलसी छिपा द्वारा की गई जिसमें प्रथम सुमन सोलंकी,द्वितीय निशा, तृतीय अन्नू ही,अभिनय की घोषणा निधि सिंह द्वारा की गई इसमें प्रथम रितिका पांडे, द्वितीय अक्षिता, तृतीय सुमन कंवर सोलंकी रही
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विनीता जागेटिया ,द्वितीय नम्रता ,तृतीय चित्राश्री शर्मा,रही लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि ऐसे समय जब चारों ओर भय का वातावरण है,सभी घरों में कैद परेशान से हैं, तब माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहल की और ई प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे प्रथम ,द्वितीय ,एवं तृतीय आने वालों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह पवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।