बालिकाओं को पीने को स्वच्छ पानी मिले इसीलिए वाटर कूलर भेंट किया

308

संवाददाता भीलवाड़ा। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर में बालिकाओं को पीने को स्वच्छ पानी मिले इसीलिए लाडो के कमलेश अजमेरा ने वाटर कूलर भेंट किया लाडो द्वारा मनाए जा रहे स्थापना दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय की कक्षा 10 की दिव्यांग छात्रा उर्मिला कुमावत द्वारा वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया राठौड़ ने कहा कि लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी का मानना है, कि मातृशक्ति शरीर से भले ही कमजोर हो लेकिन उनका आत्मविश्वास उन्हें कभी कमजोर नहीं होने देता है लाडोस्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा बच्चों को शारीरिक, मानसिक ,सामाजिक, हर क्षेत्र में उन्नति प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किया जाता है, विद्यालय के गिरजा रानी, नवरत्न,नारायण गाडरी, सहित अन्य विद्यायल स्टॉफ उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।