लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी ने किया स्वच्छता कार्य

0
336

शाहपुरा-लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी भीलवाडा जो स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय है आज प्रताप नगर विद्यालय में स्वच्छता का कार्य करते हुऐ, विद्यालय के अन्दर जहा बरसात का पानी भरा है वहाँ आज लाड़ो की स्वच्छता टोली ने बंद पड़ी नालियों खोल कर पानी की निकासी सुनिश्चित की ताकि वहा पानी का ठहराव नही हो ताकि मछर आदि ना हो ,लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो की टोली स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है अभी जहा चारो ओर वाईरस जनित महामारी फैली है जिसमे हमारे,स्वच्छता योद्धा लगातार काम कर रहे है तो हम क्यो नही कर सकते इसी ध्यये को लेकर लाड़ो की टोली डॉ तेजराज मेवाड़ा के नेतृत्व में सोसल डिस्टेन्स का पूरा ध्यान रखते हुए आज रविवार को प्रताप नगर विद्यालय में स्वच्छता का कार्य किया ताकि वहा गंदगी ना फैले ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का कोई खतरा नही रहे,तुलसी छिपा,संतोष राजपूत, नंदनी सिंह,सौम्या, किशन मालावत,अंकित राजपूत, आशु सम्मतनी, नैतिक,आयुष, सहित कई कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता यज्ञ में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।