लाड़ो ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेल मंत्री से की अपील

0
276

संवाददाता भीलवाड़ा। लाडू सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी की टोली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना के बारे में जागृत करने का कार्य कर रही है साथ ही साथ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित कर रही है भीलवाड़ा शहर की लगभग प्रत्येक कॉलोनी में नुक्कड़ नाटक करने के पश्चात लाडो की टोली गांव की ओर अग्रसर हुई और पुर ,गुरला, सांगवा, बागोर और मंडल में लोगों को ग्रामीण भाषा में बोल बोल कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोविड- से जागृत करने का प्रयास कर रही है लाडो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि सांगवा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर के बहार नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को कोविड के बारे में जागृत करने के साथ ही साथ राजस्थान सरकार में खेल मंत्री युवाओं के प्रेरणा स्रोत अशोक चांदना से आग्रह किया है कि जब सभी को लॉकडाउन में छूट मिल रही है तो खेल मैदान एवं जिम को भी छूट मिलनी चाहिए ताकि देश देश की तरुणाई मोबाइल के जाल में फस कर मुरझा न जाए खेल मैदान चालू होते हैं तो खिलाड़ी खेल मैदान में अपना दमखम दिखा कर स्वयं को मजबूत बना सकें आप स्वयं खिलाड़ी हो और आपको पता ही है कि खेल ही ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है लाडो की टोली में गरिमा जैन, निधि सिंह ,सुमन सोलंकी, रिमझिम राठौड़, गंगा सुवालका, नंदिनी सिंह, संतोष राजपूत, नम्रता कंवर,दिव्या राजपूत, दीपिका धोबी, कल्पना राव, किशन मलावत, रामदेव मलावत, आदर्श पाराशर, केशव राठौड़, गोविंद वैष्णव आदि ने अपने अभिनय द्वारा लोगों का मन मोहा राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे अथक प्रयास एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को जागृत करने के फलस्वरूप आज भीलवाड़ा में एक भी कोरोना मरीज नहीं आया हमारे क्षेत्र की जनता इसी तरह जागृत रही तो जल्द ही भीलवाड़ा कोरोना मुक्त होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।