राष्ट्रीय सब जुनियर वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के लाड़ले ने जीता रजत

0
266

हनुमानगढ़। लिटिल हार्ट के छात्र आशु ने जीता राष्ट्रीय सब जूनियर वूश  प्रतियोगिता में रजत पदक  आज लिटिल हार्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमानगढ़ टाउन में हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित 22 वी राष्ट्रीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में विजेता छात्र आशु का विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय डायरेक्टर विकास गोयल ने बताया कि विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र आशु ने इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया और अपने माता-पिता विद्यालय शहर व राज्य का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता में विजेता रहने पर आशु को रजत पदक के अलावा 75000 रूपये का चेक भी सरकार द्वारा दिया गया है अब आशु इसी प्रतियोगिता के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेगा  विद्यालय प्रबंधन द्वारा आज आशु की इस सफलता पर सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी गई विद्यालय एकेडमिक डायरेक्टर पंकज उप्पल ने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी अपने जीवन में एक नियमित एक्टिविटी के रूप में जरूरी हिस्सा बताते हुए अधिकाधिक भाग लेने हेतु आह्वान किया गया प्राचार्य दया गोयल ने बच्चों को एकाग्रता व दृढ़ निश्चय वह संपूर्ण समर्पण के साथ खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया और बताया कि यदि हम अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो हमें नियमित अभ्यास भी करना है विद्यालय के छात्र आशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों व अपने कोच को दिया गया इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिका श्रीमती अंकिता गौरव हिम्मत सिंह टीनू हेमंत  शेखर उपस्थित रहे मंच का संचालन मोनिका सोनी ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं