भीलवाड़ा में लाड़ो ने चमकाई चामुंडा माता की पहाड़ियां

387

संवाददाता भीलवाड़ा। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा है इस ध्यये को लेकर लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी निरंतर प्रत्येक रविवार को स्वच्छता का कार्य कर रही है इसी क्रम में आज चामुंडा माता मंदिर और वहा की पहाड़ियों में स्वच्छता का कार्य किया और वहा आने जाने वाले लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की,लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी ने केवल बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है बल्कि भारत का जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य भी कर रही है ,भारती जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेन्द्र सिंह पंवार ने स्वयं स्वच्छता कार्य आरंभ कर की कार्यक्रम की शुरुआत ,योग शिशिका अभिलाषा व्यास,तुलसी छिपा,रचना धोबी, कल्पना राव,करिश्मा कुकरेजा, गंगा सुवालका, नम्रता कंवर,किरण,रिमझीम राठौड़,सोनम कंवरशेखावत, संतोष, रानू पाटीदार, अक्षिता, निधि सिंह,संतोष राजपूत,नरेंद्र सिंह मोटरास ,बहादुर सिंह, श्याम सिंह, जितेन्द्र सिंह, अंकित पालावत,किशन मालावत, रामदेव मालावत,आदर्श पराशर,दिनेश वसीटा,गोविंद वैष्णव, सहित अनेक कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।