शहिद हेमू कालानी उद्यान में लाड़ो ने किया स्वच्छता कार्य

306

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड ने बताया कि आज प्रातः लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी की स्वच्छता टोली ने बापूनगर आईं सेक्टर पार्क स्थिति शाहिद हेमू कालानी उद्यान में स्वच्छता का कार्य करते हुऐ वहा प्रातः भ्रमण के लिये आने जाने वाले लोगों को भी स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया ,राठौड़ ने बताया कि आज होलिका दहन का त्यौहार होते हुए भी लाड़ो की स्वच्छता टोली अपने स्वच्छता यज्ञ को जारी रखते हुए अपना स्वच्छता कार्यक्रम जारी रखा तुलसी छिपा,करिश्मा शर्मा,रचना धोबी,कल्पना राव,गंगा सुवालका, रानू पाटीदार,निधि सिंह,खुशनुमा बानू,मनीषा लुहार,कोमल मीना,मैथली, नन्दनी सिंह, शान्ति, सुमन साहू,भावना,किशन मालावत,आदर्श पाराशर, दिनेश वसीटा,गोविन्द वैष्णव सहित अनेक कार्यक्रताओं ने सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।