बारिश की कामना को लेकर लगाया लड्डू बाटी का भोग

0
362

शाहपुरा-फुलिया कला उपखंड के तसवारिया बांसा कस्बे के निकटवर्ती प्रसिद्ध बीड के बालाजी, वानर राज व यज्ञ की छतरी पर बारिश की कामना को लेकर ग्राम के युवावो ने लड्डू बाटी का भोग लगाया गया। बृजेश शर्मा ने बताया कि तसवारिया बांसा गांव क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की। जिस दौरान उदयराम साहू, अभिषेक टेलर, घनश्याम चोधरी, शंकर सेवदा,प्रहलाद वेष्णव, शेतान चोधरी सहित ग्रामीण उपस्थित थें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।