पंचायत मुख्यालय पर साफ सफाई के अभाव में जीव जंतु का मंडवारा रहा खतरा

0
416

संवाददाता भीलवाड़ा।आसींद पंचायत समिति के गागलास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कहीं दिनों से भवन के बाहर झाड़ियां गाजर घास अंग्रेजी बबूल डेरा मंडवारा है जिससे यह लगता है कि कहीं दिनों से ग्राम पंचायत सफाई नहीं करवाई है ग्राम पंचायत स्वस्थ भारत स्वस्थ अभियान का केवल दिखावा कर रही हैं लोगों ने बताया कि मुख्यालय पर ही यह हालत बने हुई है तो बाकी गांव में क्या हालत होंगे। यह देख कर पता लग जाता है गांव के चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है। कई वर्षों से नालियों की सफाई नहीं हुई है जिससे सड़कों पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है ग्राम पंचायत की लापरवाही से पंचायत मुख्यालय के बाहर साफ सफाई नहीं होने के कारण जीव जंतु डेरा डाल रहे हैं बरसाती मौसम में कई तरह के जीव झाड़ियों से निकलकर बाहर आते हैं लोगों को मंडराया खतरा सरकार भले ही कहीं तरह की योजना लॉन्च करें की गांव तक हर व्यक्ति संपूर्ण सुरक्षा एवं अच्छा जीवन यापन कर सके लेकिन कर्मचारी की लापरवाही से टंग रह जाते हैं क्योंकि हर मोहल्ले में कीचड़ की बदबू से लोग बाहर बैठना ही पसंद नहीं करते हैं मोहल्ला की हालत तो है लेकिन पंचायत बाहर गाजर घास एवं अंग्रेजी बबूल एवं कीचड़ को देख कर लगता है कि कहीं महीनों बाद पंचायत के ताले खुलते होंगे कहीं लोग तो अपने कार्य के लिए पंचायत में आकर चक्कर लगाकर जाते हैं और अधिकारियों के लिए पूछते हैं तो लोग कहते हैं कि उनका कोई अता-पता नहीं है मन चाहे जब आते हैं मन चाहे जब चले जाते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।