श्रमिक संघ ने धरना प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन, निजीकरण रद्द करने सहित अन्य मांगों के निस्तारण की मांग

0
263
हनुमानगढ़। जोधपुर विधुत वितरण निगम श्रमिक संघ ने गुरुवार को जोधपुर डिस्कॉम पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अधीक्षण अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम हनुमानगढ़ को निजीकरण एवं कर्मचारियों की मांगों को लेकर कृष्ण तायल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की ओर से समय-समय पर दिये गये पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है अपितु निगम का निजीकरण किया जा रहा है, संगठन की ओर से गुरुवार को प्रत्येक वृत्त स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपे गये है जिसमें मुख्य मांगे बिजली कंपनियों में निजीकरण रोका जाये, विद्युत विभाग में इंटर डिस्कॉम पॉलिसी लागू की जाए, अनुकम्पा पर लगे कर्मचारियों को पूर्व की भाता पदोन्नती जैसे परिलाभ दिया जाये, तकनीकी कर्मचारियों के 3.12.21/30 से ज्योनिंग दिनांक से पदोन्नती की जाये, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के 29 सूत्री मांग पत्र संख्या 10 / 2020 शीघ्र निस्तारण किया जाये। संघ ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर उक्त मांगां पर कार्यवाही न होने की स्थिति में संगठन की ओर से दिनांक 06.09.2021 को डिस्कॉम स्तरीय एक दिन का धरना जोधपुर मुख्यालय पर तथा 20 सितम्बर 2021 से निरंतर जयपुर से अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ किया जायेगा। इस मौके पर कृष्ण तायल, सीआर वर्मा, सुभाष यादव, राजेन्द्र सीकर, चन्द्रमोहन, सुनील बिश्नोई, गौरव शर्मा, पाल सिंह, राजकुमार, संजय सैन, रामरतन चौधरी, संजय वर्मा, बलकरण सिंह, कालु राम, कुलवीर सिंह, टोनी, कुलदीप शर्मा, संजय जाखड़, युनुस मोहम्मद, हरपाल सिंह, आत्माराम, लखवीर सिंह, गुरमुख सिंह, राजपाल वर्मा व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।