2019 का कुंभ मेला होगा ऐतिहासिक, श्रद्धालुओं को मिलेगी हाईटेक सुविधाएं, जानिए और क्या है खास

0
1311

उत्तरप्रदेश: अगले महीने से शुरू हो रहे अर्द्धकुंभ के लिए प्रयागराज में तैयारियां जोरों पर है। खबर है कि इसबार प्रयागराज आने वाले लोगों को हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन इन सुविधाओं के लिए आपको अपनी जेब से काफी बड़ा खर्चा करना पड़ सकता है।

आयोजकों के द्वारा बताया गया है कि इस बार यहां आने वाले लोगों की रूकने की व्यवस्था बेहतर तरह से की गई। यहां ठहरने के लिए पूरी टेंट सिटी का निर्माण किया है। जिसमें लग्जरी और मीडिल क्लास दोनों तरह के टेंट की सुविधा की है। सबसे हाईटेक टेंट की कीमत 33 से 35 हजार के बीच रखी गई है। तो अगर आप भी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो पहले जान लीजिए यहां की सुविधाओं के बारें में…जो इस प्रकार है।

लग्जरी टेंट में क्या-क्या हैं सुविधाएं
इसमें सबसे महंगा टेंट 35 हजार का है। खास बात यह है कि इनमें कम जगह में ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी गई है। यह 900 स्क्वॉयर फीट तक फैला है जिसमें दो बेडरूम और एक लिविंग रूम भी है। इसमें गृहस्थी का सारा सामान- फर्निचर से लेकर, बेड और प्राइवेट वॉशरूम, एलईडी टीवी और बाकी लग्जरी आइटम हैं। इसके अलावा इसके परिसर में 600 कॉटेज टेंट हैं जिसमें 200 लग्जरी और 250 डीलक्स टेंट शामिल हैं। यहां एक रात की कीमत 16 हजार और 12 हजार रुपये है। इन टेंट्स में आपको पर्सनल गंगा घाट का लुत्फ मिलेगा जहां से आप नदियों के संगम का शानदार नजारा देख सकते हैं। 

मीडियम लग्जरी टेंट की सुविधाएं

इस बार कुंभ में 5 दूसरी कंपनियों को भी मौका मिला है। जिन्होंने यूपी पर्यटन विभाग के साथ असोसिएट पार्टनरशिप करके कुंभ मेला ग्राउंड में टेंट सिटी लगाए हैं। दो गुजराती फर्म गांधी कॉर्पोरेशन और लभ डेकोरेटर ने वैदिक टेंट सिटी बनाया है। इसमें 24 हजार प्रति रात की दर पर प्रीमियम विला ऑफर किए जा रहे हैं।

इसके अलावा लग्जरी टेंट की कीमत 19 हजार और 15 हजार तक है। यहां 1200 टेंट लगाए गए हैं जहां त्रिवेणी संगम का नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही आयुर्वेदिक स्पा सेंटर, योगा और मेडिटेशन सेंटर की सुविधा भी मौजूद है। 

कम बजट वालों के लिए सुविधाजनक टेंट

कम बजट वाले श्रद्धालुओं को भी यहां निराश होने की जरूरत नहीं है। प्रयागराज के लल्लूजी ब्रदर्स ने कल्प वृक्ष टेंट सिटी बसाई है। यहां 3500 से 8500 रुपये प्रति रात के हिसाब से सुविधापूर्ण टेंट मिल रहे हैं। इसके अलावा जिनका बजट बेहद कम है उनके लिए 650 रुपये प्रति रात के हिसाब से टेंट बुक करा सकते हैं। 

कैसे करें बुकिंग

इसके लिए आप इस लिंक https://kumbh.gov.in/hi/tent-city पर जाकर आपको जिस भी प्रकार का टेंट बुक करवाना है वो करवा सकते हैं। या तो आप वेबसाइट से फोन नम्बर लेकर बुकिंग करवा सकते हैं या फिर ऑनलाइन खुद भी कर सकते हैं।

Ardh Kumbh Delux Tent house

कुंभ में ये भी है खास-

राज्य सरकार के अनुसार, हर किसी के बजट को ध्यान में रखकर इन टेंट्स में अधिकतम सुविधाएं दी गई हैं जैसे- योगा, आरती, साइकलिंग, वाटर स्पोर्ट्स, नैचुरोपैथी, कॉफी लाउंज और यहां तक कि संगम और कुंभ मेला ग्राउंड के लिए हेलिकॉप्टर टूर भी शामिल है।

टेंट में एलईडी टीवी, हाई क्वॉलिटी लिनेन, वेजिटेरियन फूड कोर्ट, वाइ-फाइ, सीसीटीवी, फर्निचर और 24 घंटे गेस्ट सर्विस मौजूद है। इसी के साथ प्रत्येक टेंट सिटी में भजन संध्या, प्रवचन और मेडिटेशन हॉल भी उपलब्ध है। 


ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं