दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं। इस बीच एक समय में केजरीवाल के करीबी रहे और आज उनके धुर विरोधी, मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस हार पर ऐसा बयान दिया है, जो वायरल है।
कुमार विश्वास ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कई ऐसी बातें कहीं हैं, जो शायद अरविंद केजरीवाल को कड़वी लगेंगी। कुमार विश्वास ने कहा, ‘करोड़ों लोगों नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं। उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वकांक्षाओं की पूर्ती के लिए की। उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला। खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ।’
ये भी पढ़ें: केजरीवाल की हार से आप भी हुए दुखी, तो जरुर देखें Delhi Election पर बनें ये मजेदार मीम्स
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में AAP की हार के पीछे कितना बड़ा फैक्टर रहीं स्वाति मालीवाल?
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
कुमार विश्वास ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा, ‘मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। मुझे उस निर्लज आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है, जिसने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है… उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज न्याय हुआ है।’