राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ में शाहपुरा के कुलदीप सिंह बने भीलवाड़ा जिला महामंत्री

0
254

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। जयपुर डाक बंगले में प्रदेश कार्यकारिणी गठन को लेकर सम्पन्न हुई मीटिंग में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवाड़ी मऊ ने अनुभवी शिक्षक एवं कर्मचारी नेताओं से गहन विचार विमर्श कर प्रदेश कार्यकारिणी , सम्भागीय अध्यक्षो एवं महामंत्रियों , जिला अध्यक्षो एवं जिला महामंत्रियों की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों को उनको दिए गए दायित्व एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की है । साथ ही समस्त जिलाध्यक्षो एवं जिला महामंत्रियों को सात दिवस में अपनी जिला कार्यकारिणी बनाकर सूचित करने एवं सम्भागीय अध्यक्षो एवं सम्भागीय महामंत्रियों को जिला कार्यकारिणी गठन में सहयोग करने के निर्देश जारी किए है।संगठन के प्रांतीय सचिव पुनीत उपाध्याय ने बताया की
जिला कार्यकारिणी में भीलवाड़ा से जिलाध्यक्ष लोकेश गुर्जर एवं जिला महामंत्री कुलदीप सिंह को बनाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।