केरल: केलों में छिपाकर ले जा रहे थे 45.69 लाख, 2 यात्री गिरफ्तार

0
407

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यात्री दुबई जा रहे थे। जिनके पास से 45.69 लाख रुपए कीमत की सउदी रियाल करेंसी बरामद हुई है। आरोपियों ने इस कैश को केलों के बीच छिपाया हुआ था। जानकारी के मुताबिक डॉयरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के अधिकारियों ने जब उनकी जांच की तो केलों में रखी करेंसी पाई गई, जिसे जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जारी नहीं की गई है।