हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन को कोविड़ 19 नियमों की पालना सख्ती से करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिनि बढ़ता जा रहा है, इसका मुख्य कारण कोरोना गाइडलाईन की सख्ती से पालना न होना है। ज्ञापन में मास्क नही लगाने वालों पर जुर्माना लगाने, हाल ही में शादियों के सीजन में लोग शादियों में भीड़ काफी अधिक कर रहे है तथा उनके कारण कोविड़ 19 की पूर्णतः पालना नही की जा रही है इसलिये इनका औचक निरीक्षण कर जुर्माना व दण्ड देने, पुलिस की पार्टिया बाजार व मौहल्लों में गश्त करे तथा मास्क नही पहनने वालों पर सख्त कार्यवाही करने, टाउन व जंक्शन के बाजार में भीड़ वाले इलाके में सामाजिक दूरी की पालना सख्ती से सुनिश्चित करवाने, जिले में बैकों में नो मास्क नो एन्ट्री की पालना सख्ती से करवाने की मांग कि है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कोरोना गाइडलाईन की पालना सख्ती से करवाने व नियमों का उल्लघंन करने वालों पर जुर्माना लगाने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, जिला प्रवक्ता सचिन त्यागी, संभागीय कार्यकारणी सदस्य रमेश छाबड़ा, रजनीश कटारिया, नारायण अग्रवाल, विशु प्रजापत, खुशविन्द्र सिंह, अमरसिंह ज्याणी, सतनाम सिंह संधू व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।