कोविड – 19 के विरुद्ध जन आंदोलन ’’नो मास्क-नो एंट्री’’ अभियान के तहत हुए कार्यक्रम

0
343

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड -19 के विरुद्ध जान आंदोलन के तहत शहर भर में जन जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि सोमवार को जागरूकता अभियान के अंतर्गत जोन 12 के वार्ड 51 में सघन अभियान चलाकर मास्क वितरित किए गए। अभियान की यूआईटी, संतोषी माता मंदिर, अजूबा नर्सरी मालोला रोड पर राहगीरों, ठेले वालों एवं श्रमिकों को मास्क वितरित करते हुए क्षेत्रा की बस्तियों, मलोला चोराहा एवम पास की बस्तियों में ’’रोको-टोको’’ के तहत मास्क वितरित करके लोगों को जागरूक किया। टीम में जोन कोआर्डिनेटर सुनील पोरवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक शिवकुमार घावरी, लायंस क्लब रूबी,सचिव डाॅ. अनीता आर्य, ललिता विजयवर्गीय, राजेंद्री राठी, एनसीसी कैडेट्स मोहित चैधरी एवं हनुमान सिंह, बीएलओ गौरव शर्मा, फिरोज खान, नितिन सुखवाल, कैलाश चावरिया, सागर मल्होत्रा, नितिन गारू, देवराज गौरण आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।