नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, शबनम गोदारा, मनीष धारणियां और तरूण विजय ने किया था उद्घाटन
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में चल रही है कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी, 31 जुलाई तक चलेगी
हनुमानगढ़। कोविड 19 विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकाराी सुरेश बिश्नोई ने बताया कि जंक्शन स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में चल रही इस प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी दी गई है कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है। पूरे राज्य में कोरोना से मृत्यु होने की दर 2.3ः है जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का प्रतिशत 78 है। जो पूरे भारत में राजस्थान में सर्वाधिक है। बिश्नोई ने बताया कि प्रदर्शनी में बताया गया है कि कोरोना के डर से लोग घरों में ना बैठे बल्कि कामगार लोग अपने काम पर जाएं, लेकिन कोरोना से बचाव के उपाय अवश्य अपनाएं। जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकना और बार-बार हाथ धोना शामिल है। प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव को लेकर राज्य और जिला स्तर पर किए गए प्रयासों को भी इस प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। बिश्नोई ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन 1 जुलाई को नगर परिषद चेयरमैन गणेशराज बंसल, श्रीमती शबनम गोदारा, मनीष धारणियां और तरूण विजय ने किया था। इस मौके पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, एसपी श्रीमती राशि डोगरा,राजस्व अपील अधिकारी आशाराम डूडी, एडीएम अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम कपिल यादव, नगर परिषद आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, गुरमीत चंदड़ा, पार्षद सुमित रिणवा, समेत अन्य गणामान्य लोग उपस्थित रहे थे।
बिश्नोई ने बताया कि प्रदर्शनी 31 जुलाई तक चलेगी। कोई भी व्यक्ति कार्यालय समय में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय आकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकता है। प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव के उपायों के अलावा मूक पशु पक्षियों को भी बचाने, कोई भूखा ना सोए, विशेषज्ञ डॉक्टर्स की अपील, निराश्रितों का भी सहारा बनने, समय पर जांच करवाने, मनरेगा मजूदरों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने आदि की अपील की गई है। साथ ही प्रदर्शनी में लॉकडॉउन के बाद से जिले भर में कोरोना रोकथाम को लेकर जो प्रयास पुलिस और प्रशासन की ओर से किए गए हैं। उसे भी दर्शाया गया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।