कोविड स्वास्थ्य सहायक ने नायबतहसीलदार को दिया ज्ञापन

154

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के उपतहसील ढिकोला में राजस्थान स्वास्थ्य सहायकों द्वारा नायबतहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार मेघवंशी को ज्ञापन दिया गया।जिसमें कोविड स्वास्थ्य सहायक का मासिक मानदेय सीधे ही स्वास्थ्य विभाग में एन.एच.एम.से किया जाए।कोविड स्वास्थ्य सहायक का कार्यकाल यथावत रखा जाए।कोविड स्वास्थ्य सहायक का वेतन 26,500 रुपये किए जाए।अतिरिक्त लगने वाली ड्यूटी का मानदेय एवं भुगतान अलग से दिया जाए।इन सभी मांगो को लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायक ने ज्ञापन दिया।इस बीच स्वास्थ्य केंद्र ढिकोला के अंडर में आने वाले मनीष नायक, गोपाल रैगर,मोहम्मद हुसैन,आदिल अली,मीना नायक,ममता कुमावत,बीना भाट मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।