कोविड गाइडलाइन की पालना, निष्पक्ष रूप से संपन्न हो चुनाव – कृष्ण कुणाल

0
211

उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण, प्रशासन तैयार -जिला कलक्टर

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में होने वाले सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन से जुड़े सभी विभागों के प्रभारियों की बैठक ली।उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व कोविड-19 की गाईडलाइन की पालनानुसार सम्पन्न कराये जाए ।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को लेकर बेहद गंभीर है, जिसे लेकर उन्होंने अनावश्यक भीड़-भाड़ व आचार-संहिता का उल्लंघन न हो, उसके लिए सख्ती करने के निर्देश दिए ।अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पाॅलिटेक्निक काॅलेज में ट्रेनिंग व मतदान कक्ष, सहाड़ा विधानसभा में पोलिंग बूथ की व्यवस्था, कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम व मीडिया प्रकोष्ठ, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने स्वीप कार्यक्रम, संवेदनषील बूथ की व्यवस्था ,ट्रांसपोर्टेषन, एसएसटी टीम, पोस्टल बैलट की व्यवस्था की जानकारी लेकर आवष्यक जरूरी दिषा निर्देष प्रदान किये।बैठक में चुनाव आयोग भारत सरकार के द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री अमित कुमार घोष ने निर्देष दिया कि प्रत्येक मतदाता को मास्क उपलब्ध हो एवं लगातार माॅनिटरिंग की जाए साथ ही संवेदनषील बूथों की जरूरत के अनुसार वीडियोग्राफी कराये जाए ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।