पारोली राजीव गांधी सेवा केंद्र मे उड रही कोविड 19 की धज्जियाँ

0
298

संवाददाता भीलवाड़ा।भीलवाड़ा जिले की कोटडी तहसील के पारोली कस्बे के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पंचायत की ओर से नियुक्त ई मित्र की ओर से बनाए जा रहे आधार कार्ड मे कोविड 19 की खुल्ले मे धज्जियाँ उडाई जा रही है जानकारी के अनुसार पंचायत परिसर में संचालक द्वारा नाहि तो दो दो फीट की दूरी पर गोले बना रखे और नाहि लाईनो मे खडा कर रखा ऐसे में ये झुंड में बैठकर कोरोना जैसी भंयकर महामारी कौ निमंत्रण दे रहे है सरकारी गाईड लाईन के अनुसार बिना मास्क के कोई भी अन्दर प्रवेश नहीं कर सकता मगर पारोली ग्राम पंचायत मे कोविड 19 के नियमो की धज्जियां उडाई जा रही है मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा ऐसे में ये लापरवाही आमजन के लिए भारी पड सकती है इस संबंध में ई मित्र संचालक से जानकारी ली तो बताया कि कोटडी पंचायत समिति क्षेत्र में कैवल ये ही सैटर चल रहा है इसलिए हम किस किस को कहे इस संबंध में हमने पारोली के बीट प्रभारी सुनील कुमार को भी व्यवस्था के लिए जानकारी दी इस संबंध में बीट प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि मोखिक रूप से जानकारी दी है लेकिन लिखित में रिपोर्ट नही मिली ऐसा यदि हो रहा है तो गलत है इसकी जानकारी ली जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।