कोविड-19 सर्वे कार्य में पहुंचाई बाधा, जंक्शन थाने में दर्ज हुआ मुकदमा  

0
756
हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर महिला एवं बाल विकास और चिकित्सा विभाग की ओर से किए जा रहे घर-घर सर्वे कार्य में बाधा पहुंचाने पर नवां के इमामबक्श उर्फ कालू पुत्र मुराद अली के खिलाफ जंक्शन थाने में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम श्री कपिल यादव ने बताया कि नवां की आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने जंक्शन थाने में केस दर्ज करवाया है कि वे 8 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े 11 बजे विभाग की ओर से दिए गए निर्देशानुसार नवां में घर घर जाकर कोविड-19 सर्वे कार्य कर रही थी। इसी दौरान वार्ड नं 4 , नवां निवासी इमामबक्श उर्फ कालू पुत्र मुराद अली कई लोगों को लेकर गली में आ गया और सर्वे कार्य बीच में रूकवाते हुए बदमीजी की। जिन घरों का सर्वे किया जा चुका था और नाम अंकित किया गया था। वो लोगों को मिटाने के लिए कहा और कई घरों में मिटा भी दिया गया। साथ ही उनकी वीडियो भी बनाता रहा। लिहाजा डर के माहौल में कार्य करने में सक्षम नहीं है। इस पर जंक्शन थाने में इमामबक्श उर्फ कालू पुत्र मुराद अली के खिलाफ धारा 341, 353, 506, 186, 188 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।