जोरदार नारों के साथ निकाली कोविड 19 अवेयरनेस रैली

365

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत शहर के सभी 12 जोन में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि गुरुवार को कोविड -19 से बचाव हेतु जागरूकता रैली के माध्यम से जोन 1के वार्ड संख्या 29 सिन्धुनगर में कोविड-19 से बचाव की गाइडलाइन के जोरदार नारों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। रैली मैं सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा प्रेम शंकर जोशी के साथ जोन 1 की टीम के सदस्यों ने ’’हम सबको मास्क लगाना है-कोरोना से देश बचाना है’’। ’’मास्क नहीं तो-प्रवेश नहीं’’। सामाजिक दूरी बनाए रखें, बार बार हाथ धोवे, मेरा परिवार ,में जिम्मेदार आदि नारे लगाते हुए लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया। रैली फतह टावर से शुरू होकर संत कंवरराम सर्किल, अजंता क्रोकरी ,गुरुद्वारा होते हुए, जयहिन्द एकेडमी, सेमुमा काॅलेज के सामने व
सिन्धुनगर की विभिन्न गलियों में होती हुई, शहीद हेमू कालानी सर्किल होती हुई फतह टावर पहुँची। रैली के माध्यम से नारे से लोगों को जागरूक करने के साथ -साथ स्टीकर लगाये गए, पम्पलेट बाटें तथा 120 व्यक्तियों को मास्क वितरित किए गए। जोन समन्वयक अमित कुमार दर्जी, स्काउट के प्रेम शंकर जोशी, एनसीसी की कृष्णा साहू व जया राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार गहलोत व स्नेह समर्पण सामाजिक संगठन कार्यकर्ता मोनिका गर्ग, रमेश जोशी ने रैली में सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।