कोटडी श्याम के विशाल छप्पन भोग 23 को ,पत्रकार संघ कोटडी जुटा तैयारियों में

1484

संवाददाता भीलवाड़ा। समूचे मेवाड़ की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री कोटडी श्याम चारभुजा नाथ दरबार मे आयोजित होने वाले विशाल छप्पन भोग के कार्यक्रम को लेकर पत्रकार संघ कोटडी के सदस्यों ने तैयारियां शुरू कर दी है ! पत्रकार संघ कोटडी के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा व कार्यकारी अध्यक्ष भवानी शंकर चौधरी ने बताया कि कोटडी उपखंड क्षेत्र के पत्रकार साथियों की ओर से 23 अक्टूबर शनिवार को कोटडी श्याम चारभुजा नाथ दरबार मे विशाल छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है ,कार्यक्रम को कोविड गाइडलाइन के तहत आयोजीत करने सहित भव्यता देने के लिए संघ के सदस्यों में तैयारियां शुरू कर दी है ! संघटन मंत्री भैरू चौधरी ने बताया कि 23 अक्टूबर शनिवार को एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के पत्रकार तैयारियां कर रहे है उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन को मध्यनजर रखते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।