वर्षा की कामना को लेकर कोली समाज ने किया हवन

0
491

शाहपुरा-कोली समाज शाहपुरा ने कोली मोहल्ले के शिव मंदिर में बारिश की कामना को ले कर के हवन किया। कोली समाज की महिलाओं ने इंद्र देवता व सगस बावजी को प्रसन्न करने के लिए गीत गाए। चूरमा बाटी का भोग लगाया। कोली समाज विकास संस्थान शाहपुरा के अध्यक्ष नरेश कोली,सोहन लाल कोली, गणपति कोली,शंकर कोली, सुंदर कोली, दुर्गा कोली, शिवराज कोली, गोपाल कोली, बबलू कोली, दौलत कोली,हरिनारायण कोली,आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।