अनुष्का शर्मा की वजह से टीम से बाहर हुए शिखर धवन, WhatsApp पर बताया विवाद का कारण

इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल रहे एक खिलाड़ी ने कहा कि टीम में कुछ ठीक नहीं है। कई खिलाड़ी अनुष्का के दखल से असहज महसूस करते हैं।

0
550

नई दिल्ली: टीम इंडिया में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। कई सीनियर खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन से सहमत नहीं हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा मानी जा रही है। पिछले महीने लंदन में हुई BCCI की मीटिंग के बाद हुई ग्रुप फोटो में अनुष्का शर्मा का नजर आना सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसपर सवाल भी उठाए थे कि आखिर अनुष्का का भारतीय टीम की ग्रुप मीटिंग में क्या काम।

खैर, ये मामला जैसे तैसे दबा लिया गया लेकिन एशिया कप के मैन ऑफ द सीरीज रहे शिखर धवन को अचानक वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर देना कई सवाल खड़ा कर रहा। ये ही नहीं खबर तो ये भी है कि हाल ही में रोहित शर्मा ने विराट कोहली को इंस्टाग्राम और ट्विटर से अनफॉलो किया था।

DECCAN CHRONICLE की खबर के मुताबिक, शिखर धवन को टीम से हटाने पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि अनुष्का ने आयशा को उनके परिवार को लेकर ऐसी सलाह दी, जो उन्हें पसंद नहीं आई। आयशा ने साफ कहा कि वह मेरे परिवार को लेकर कोई राय नहीं दें। इसके बाद से दोनों के रास्ते अलग हो गए।

इस दौरे के दौरान खूब तस्वीरें इंस्ट्राग्राम पर शेयर की गई जिन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लगा कि इस दौरान अनुष्का और आयशा के बीच कुछ हुआ होगा लेकिन जब ये मामला निकलकर सामने आया है तो भारतीय टीम और मैनेजमेंट किसी के लिए भी ठीक नहीं है।

खिलाड़ी ने विवाद की पुष्ठि-
इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल रहे एक खिलाड़ी ने कहा कि टीम में कुछ ठीक नहीं है। कई खिलाड़ी अनुष्का के दखल से असहज महसूस करते हैं। जब वह टीम के साथ होती हैं तो कभी-कभी बल्लेबाजों के लिए होने वाली बैठक में भी मौजूद रहती हैं। जो खिलाड़ियों को रास नहीं आता लेकिन जब तक पदाधिकारी इस पर निर्णय नहीं लेते तो खिलाड़ी क्या बोले..।

मैच के बाद हुआ विवाद-BCCI
BCCI के एक पदाधिकारी ने कहा कि अनुष्का और आयशा अच्छी दोस्त थीं। दोनों हमेशा एक साथ रहती थीं। लंदन में वनडे के दौरान आयशा को अनुष्का के साथ बैठाने के लिए विराट ने एक पदाधिकारी से तीन पास भी लिए थे। अगर कुछ हुआ है तो इस मैच के बाद ही हुआ है। टीम इंडिया के सदस्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों बल्लेबाजों की पत्नियां अच्छी दोस्त थीं।

टीम को मालूम था विराट करेंगे शिखर को बाहर-
अनुष्का-आयशा विवाद टीम के अधिकतर सदस्यों को पता है और उसके बाद ही टीम में चर्चा शुरू हो गई कि धवन जल्द ही टीम से बाहर हो सकते हैं। एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज होने के बावजूद शिखर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया। बता दें अगले साल वर्ल्डकप और इस साल दिसंबर के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन करने को मजबूत होना जरूरी है।

Whatsapp पर मची सनसनी-
मीडिया में इस खबर के आने के बाद जब इस बारे में विराट को फोन किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज द्वारा जवाब मांगा गया जिस विराट ने कॉपी कर टीम इंडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। इसके बाद टीम इंडिया से जुड़े एक अधिकारी ने मीडिया से किस-किस खिलाड़ियों के बिगड़ते संबंधों पर जानकारी मांगी है ताकि टीम के अागामी दौरों के लिए इसे सुधारा जा सके।

इसके साथ अधिकारी ने अनुष्का के बल्लेबाजों के लिए होने वाली बैठक के दौरान मौजूद रहने से साफ इन्कार किया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में ऐसी बैठक जिस कमरे में होती थी वहां ही मसाज रूम है जिसमें कोई न कोई खिलाड़ी मसाज कराता रहता था। ऐसे में उनकी मौजूदगी नामुमकिन है।

खैर, ये मामला सच है या विवाद को तूल दी जा रही है ये तो तभी सच होगा जब विराट-अनुष्का या शिखर-आयशा मीडिया के सवालों का जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं