कांग्रेस की गौरव यात्रा का कोहला ग्रामीण काले झंडे दिखाकर करेगे विरोध

0
127

हनुमानगढ़। कोहला ग्रामीणों का हड्डारोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना सोमवार को 63 वे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने रोष स्वरूप जमकर नारेबाजी करते हुए स्थानीय विद्यायक व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। संघर्ष समिति के संयोजक लीलाधर शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने को है और ग्रामीण आगामी आन्दोलन की रणनीति भी तय कर चुके है। उन्होने बताया कि आगामी रणनीति के प्रथम चरण में ग्रामीण 10 अगस्त को कांग्रेस की कोहला आने वाली गौरव यात्रा को काले झण्डे दिखाकर विरोध दर्ज करवायेगे। उन्होने कहा कि अब तक यह धरना गांव के बड़े बुजुर्गाे के हाथों में था इस लिये शांतीपूर्ण रूप से यह धरना चल रहा था, परन्तु अब यह धरना गांव के युवाओं के हाथों में है और उग्र आन्दोलन की और चरणबद्ध तरीके से बढ़ रहा है।

उन्होने कहा कि उग्र आन्दोलन की अगले चरण में रणनीति तैयार है परन्तु वह मौका आने पर सार्वजनिक धोषणा करेगे। संघर्ष समिति के संरक्षक हरीराम मायल ने बताया कि कोहला ग्रामीणों को जीते जी मारने वाली कांग्रेस अपनी चुनावी रोटियां सैकने के लिए गांव में आ रही है जिसका ग्रामीण पूरे जोश के साथ विरोध करेगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार कोहला ग्रामीणों को उजाड़ कर खुशी मना रही है परन्तु कोहला ग्रामीण ऐसा नही होने देगे और अपना संघर्ष जारी रखेगे। उन्होने कहा कि न्यायलय के आदेशों के बाद भी प्रशासन स्थानीय विधायक की अंगुलीयों पर नाचता दिख रहा है और अपनी अडियल स्वभाव के चलते गांव के युवाओं का भविष्य व खेती उजाड़ने पर लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण अपनी अंतिम सांस तक इस संघर्ष को जारी रखेगे।इस मौके पर जोतराम गोदारा, भीम लदरेचा, कृष्ण लाल, लेख राम राव, सुरजा राम यादव, पूर्ण राम बावरी, रामकुमार मधानियां, कमला देवी, चंद्रावली देवी, चंपा देवी, इंदिरा देवी, लिछमा देवी सहित सेकड़ो ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं