राम नाम सत्य है के नारों से गूंज उठा कोहला

0
180

– कल किया जाएगा जिला प्रशासन के पुतले का अंतिम संस्कार
हनुमानगढ़। 
रविवार को गांव कोहला के चड्डा रोडी प्रकरण के धरने के छठे दिन सुबह 9 बजे राम नाम सत्य है के नारों से गांव कोहला गूंज उठा। नजारा था गांव कोहला की आबादी के पास नगर परिषद हनुमानगढ़ की हड्डा रोडी बनाने के विरोध में जिला प्रशासन की शव यात्रा निकालने का ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सारा गांव ही उमड़ आया हो। शव यात्रा में गांव के लगभग 1400 ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि गांव फोहला के ग्रामवासी गांव की आबादी के पास हड्डारोड़ी बनाने का विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध स्वरूप प्रशासन को जगाने के लिए गांव के गुवाल से जिला प्रशासन की शव यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई घरना स्थल पर पहुंची इस शव यात्रा के लिए ग्राम वासियों द्वारा गांव में जगह-जगह चाय शरबत पिलाकर सेवा की गई। इस शव यात्रा में गांव के हर घर से कम से कम एक व्यक्ति ने भाग लेकर हड्डारोड़ी का पुरजोर विरोध किया। शव यात्रा में शामिल होने से पहले ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन के विरोध स्वरूप सिर मुंडवाने का कार्यक्रम भी रखा गया। शव यात्रा में अर्थी के आगे आगे शख और झालर बजाए जा रहे थे। एक व्यक्ति नई कपास बिखर रहा था और उनके साथ ग्रामीण आग की हाड़ी लेकर चल रहे थे। शव यात्रा जब धरना स्थल पर पहुंची तो वहां बनाए स्थान पर शव को अंतिम दर्शनों के लिए रख दिया गया। प्रशासन के विरोध स्वरूप प्रशासन की मृत्यु होने के पश्चात प्रतीक रूप में प्रशासन की पत्नी द्वारा रोने तथा चूड़ियां फोड़ने का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें ग्रामीणों का आक्रोश बड़े पैमाने पर देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि यह हा रोड़ी बनने के बाद ग्राम वासियों का खाना-पीना दूमर और जीना हराम हो गया है। इतनी ज्यादा बदबू आती है कि सहन करना नामुमकिन है। गांव के ही एडवोकेट लक्ष्मीनारायण जागू और आत्माराम भादू ने बताया कि ग्रामीणों का प्रशासन से विश्वास उठ गया है क्योंकि नगर परिषद ने सक्षम न्यायालय का स्थगन होने के बावजूद जोर जबरदस्ती से हड्डा रोड़ी बना दी है इस हड्डा रोड़ी का विरोध अब एक जन आंदोलन बन चुका है। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि हड्डा रोडी का विरोध करने वाले सवा सौ लोगों पर नगर परिषद द्वारा झूठे मुकदमे करवा कर और पुलिस व प्रशासन द्वारा झूठी कार्यवाही करके डराया धमकाया जा रहा है। इन मुकदमों और डराने की कार्यवाही से ग्रामीणों का आक्रोश बहुत अधिक बढ़ गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के शव के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सोमवार सुबह 11 बजे रखा है। सभा को राजकुमार यादव , लीलाधर शर्मा, हरीराम सुथार, भादरराम यादव , पवन मोर्य, देवेन्द्र पारिक आदि ने सम्बोधित किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।