जानिए क्यों? खून से सनी 23 साल की लड़की को मिल रही है इंटरनेट पर शाबाशी, देखें तस्वीर

754

नागपुर: महाराष्ट्र की रहने वाली 23 साल लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में लडकी का साइड चेहरा खून से सना हुआ जबकि पीछे उसके एक अन्य महिला और नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस लड़की ने अपनी जान खतरे में डालकर बाघ से बकरी को बचाया है। जिसके बाद ये सेल्फी ली गई है। इस लड़की का नाम रूपाली मेशरम है।

डेलीमेल के अनुसार, यह घटनाक्रम पिछले हफ्ते है। रूपाली अपनी बकरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली तो उसने देखा कि एक बाघ उसकी बकरी पर हमला कर रहा था। रूपाली ने एक डंडा लिया और बाघ को उससे पीटने लगी, जिसके बाद बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इसी बीच रूपाली की मां ने उसे घर के अंदर खींच लिया, जिसके कारण उसकी जान बच सकी।

बाघ के हमले में रूपाली और उसकी मां को मामूली चोट आई है, लेकिन वह अपनी बकरी को नहीं बचा पाई। घायलावस्था में रूपाली ने अपनी मां के साथ एक सेल्फी भी ली, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। रूपाली और उसकी मां का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बकरी के लिए बाघ से भिड़ने वाले रूपाली के साहस की सराहना की और कहा कि इस हमले में रूपाली बहुत खुशकिस्मत रही कि बाघ से बच गई।

रूपाली को सिर, छाती, पैर और हाथों में चोटें आई हैं। वहीं, रूपाली की मां को आंख के पास चोट लगी है। बीबीसी से बातचीत के दौरान रूपाली की मां जीजाभाई ने कहा, “मुझे लगा था कि मेरी बेटी मर जाएगी।” रिपोर्ट के अनुसार, रूपाली के गांव में अक्सर जंगली जानवर घूमते हुए देखे जाते हैं। रूपाली पर हुए हमले के बाद उसने वन विभाग अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जबतक वह आते बाघ वहां से जा चुका था।

4AD1E91C00000578-5577837-image-a-14_1522850796485

आपको बता दें ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। जैसा कि आपको पता है सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ पसंद आना चाहिए फिर उसके शेयर की चिंता छोड़ देनी चाहिए। दरअसल इस तस्वीर को लोग अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें