500/1000 के नोट एक्सचेंज: ‘कहीं घबराए बैंक अफसर तो कहीं बैंकों में नहीं पहुंचा नया कैश

0
630

राजस्थान: केंद्र सरकार व आरबीआई द्वारा मंगलवार की आधी रात से 500 व 1000 रुपये के नोट बंद किये जाने के बाद गुरुवार सुबह बैंकों में सुबह ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने इन बड़े नोटों को बदलवाने के लिए सुबह से ही बैंकों की कतार में खड़े होना शुरु कर दिया।

लोगों को आई फॉर्म भरने में परेशानी-

देश में भारी भीड़ को देखकर बैंक अफसर व कर्मचारी घबरा गए तो कहीं आम जनता नोट एक्सजेंच करने से पहले भरने वाले फॉर्म में परेशानी का सामना कर रही है। इसके अलावा कई गांवों के डाकघरों और बैंकों में पैसे तक नहीं पहुंचे है। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।

bank

हाथापाई की नौबत भी आई-

कई शहरों में सुबह छह बजे से ही लोग बैंकों में लाइन लगाने के लिए पहुंच गए। एक बैंक में आगे जाने की होड़ में ग्राहकों में हाथापाई की नौबत तक आ गई। 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैन किये जाने के बाद गुरुवार से पुराने नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू होगी। बैकों की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसी तरह की परेशानी ग्राहकों को न हो। सभी बैंकों में इस बात की कोशिश की जा रही है कि नोट्स की कमी न आने पाए।

यहां देखें वीडियों-