बस स्टेण्ड के शौचालय परिसर में मिले नवजात शिशु की कुशलक्षेम जानी

0
26

हनुमानगढ़। बुधवार को बाल कल्याण समिति न्यायपीठ पूर्ण बैंच हनुमानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के स्पैशल केयर यूनिट बच्चा वार्ड पहुचकर गत दिनों जंक्शन बस स्टेण्ड के शौचालय परिसर में मिले नवजात शिशु की कुशलक्षेम जानी। इसी के साथ शिशु के चल रहे ईलाज की पूर्ण जानकारी टीम ने ली। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. हरिन्दर सिंह ने बताया कि शिशु अव स्वस्थ है। परन्तु उसका वजन अभी भी सामान्य बच्चे से कम है। शिशु का ईलाज अनुभवी टीम के द्वारा किया जा रहा है और नियमिति रूप से देखभाल की जा रही है, उन्होने बताया कि शिशु को कुछ दिन और स्पैशल केयर यूनिट में रखा जायेगा।

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि शिशु के पूर्ण स्वस्थ होते ही बाल कल्याण समिति अपने संरक्षण में लेगी और नियमानुसार सीएआरए (कारा) साईट के माध्यम से एडॉप्ट देने की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेम चंद शर्मा, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी ने कहा कि बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए राज्य सरकार व केन्द्र सरकार जो प्रक्रिया है उसे पूरी तरह से अपनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि बिटियां की जानकारी सही समय पर मिलने के कारण बिटिया का बचपन बचाया जा सका है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने समस्त जिलावासियों से अपील की है कि अनचाहे बच्चों को फेको मत, हमे दो। आपकी जानकारी गुप्त रखी जायेगी। इसके लिए जिला अस्पताल व बाल कल्याण समिति कार्यालय के बाहर पालना गृह बने हुए है, उसमें रखे। जिससे नवजात शिशु के बचपन व जिन्दगी को बचाया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।