एंग्री हनुमान की वायरल होती तस्वीर पर भड़की जनता, जानिए क्या है मामला

0
1798

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर ऑरेंज कलर की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में हनुमान की एंग्री लुक वाली आंखों के साथ उनके बाल भी खुले नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीर मंगलौर के रहने वाले करण आचार्य ने अपने दोस्तों के कहने पर बनाई थी। जब ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाली गई तो देखते ही देखते वायरल हो गई। जिसके बाद कई हिंदु संगठनों ने इसका विरोध किया।

सबसे हैरानी की बात ये है कि कर्नाटक चुनावों में व्यस्त चल रहे पीएम मोदी ने हाल ही में इस शख्स की जमकर तारीफ की। पीएम ने आर्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि एंग्री हनुमान जी की तस्वीर की देशभर में गूंज उठी। देशभर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है। मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे। यह करण आचार्य की कला की ताकत थी। उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी। यह मंगलौर का गर्व है।’

एंग्री हनुमान नहीं ये उनका एटीट्यूड है
‘एंग्री हनुमान’ की यह तस्वीर बनाने वाले करण आचार्या का कहना है कि ‘उन्होंने जो भगवान हनुमान की तस्वीर बनाई है वो गुस्से में नहीं है बल्कि उनके एटीट्यूड की है। मुझे खुशी है कि मेरी कला हर जगह दिख रही है। पीएम की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि शॉक्ड और खुश दोनों हूं।’

पीएम ने साधा कांग्रेस पर निशाना-
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिनको पेट में दर्द होता है। उन्होंने करण आचार्य जैसे कलाकार की हनुमान जी की तस्वीर को भी विवादों में घसीट दिया और कांग्रेस का जो इको सिस्टम है, वो पूरी तरह उसको बदनाम करने में लग गया। ऐसी मानसिकता वाले लोग जो करण आचार्य की कला को सहन नहीं कर सकते। उनके जेहन में लोकतंत्र होने का कोई सबूत नहीं मिल रहा। ऐसी कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )