शक्करगढ़ के पूर्व सरपंच किशोर शर्मा अब जम्मू कश्मीर के सरपंचों को देगें प्रशिक्षण

0
401

लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला के बुलावे पर 11 मई को श्रीनगर में देगें प्रशिक्षण

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के शककरगढ़ ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच किशोर शर्मा अब जम्मू कश्मीर के सरपंचों व पंचायत राज प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देगें। उनका श्रीनगर में 11 मई 2021 को कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के निर्देश पर जम्मू कश्मीर के सरपंचों को प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है। जम्मू कश्मीर के 40 सरपंच पूर्व में भी राजस्थान आकर भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। हम आपको बता दें कि अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्करगढ़ के पूर्व सरपंच किशोर शर्मा से जल संरक्षण विषय पर सात मिनट तक वार्ता की थी।
लोकसभा सचिवालय की निदेशक सीमा कौल सिंह द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा चयनित किये गये शक्करगढ़ के पूर्व सरपंच किशोर शर्मा को भेजे गये पत्र में उनको 11 मई 2021 को श्रीनगर में प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन पार्लियामेंटरी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी (पीआरआईडीई), लोकसभा सचिवालय की ओर से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के सरपंचों के लिए आयोजित होगा। 11 मई को होने वाले कार्यक्रम में पूर्व सरपंच किशोर शर्मा को ग्रामीण विकास में पंचायत राज से सशक्त नेतृत्व, सामाजिक परिवर्तन, आर्थिक विकास एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रशिक्षण देंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।